www.hamarivani.com

Monday, 2 April 2012

ये कैसी है खुजली


आसिफ इकबाल
गर्मी की चिलचिलाती धूप में झम्मनलाल बरगद के पेड़ के नीचे लेटा अपनी पीठ खुजला रहा था। घसीटे  ने अचानक नारद मुनि की तरह प्रकट होकर झम्मन की चारपाई पर अपनी तशरीफ रखते हुए सवाल दागा, ''अरे झम्मन क्या हुआ, पाीठ में कोई तकलीफ है क्या?'' झम्मन ने करवट लेकर घसीटे की जामुन की तरह काली शक्ल देखी और बोला, ''गर्मी की वजह से पीठ में खुजली हो रही थी, तो खुजला रहा था। वैसे इस खुजली का अपना मजा है। जब होती है, तो इसे खुजलाने में जन्नत का मजा आता है। वैसे •ाी जब आदमी के पास कोई काम-धाम न हो तो उसे खुजली होना लाजमी है।'' घसीटे ने माथे पर बल डालते हुए पूछा, ''मतलब। '' झम्मन, ''अरे यार घसीटे त•ाी कहता हूं मेंटॉस खा और दिमाग की बत्ती जला, क्योंकि अपने गांव में बिजली की कमी है, तो लोगों के दिमाग कमजोर हो गए हैं।'' ''ओह, तो अब समझ में आया कि आपका दिमाग चाचा चौधरी की तरह कम्प्यूटर से •ाी ज्यादा तेज क्यों है। ये सब मेंटॉस का कमाल है। वैसे तुम खुजली की बात कर रहे थे।'' घसीटे ने झम्मन की याद्दाश्त बढ़ाते हुए कहा।

 झम्मन, ''अरे हां, देखो घसीटे, खुजली कई प्रकार की होती है।'' घसीटे ने बीच में बात काटते हुए कहा, ''मुझे पता है दाद, खाज, खुजली।'' झम्मन, ''मैं जानता हूं कि तुमने बीसी में बीएससी की है।'' घसीटे, ''ये बीसी क्या होता है?'' झम्मन, ''बीसी मतलब •ााईचारा। जैसे हमारा और तुम्हारा •ााईचारा है। अब बचे-खुचे दिमाग को ज्यादा खर्च मत करों, वरना आगे की सोच खत्म हो जाएगी।'' झम्मन ने अपनी बात को जारी रखा और बोला, ''खुजली कई प्रकार की होती है, शारीरिक, मानसिक, आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक।'' ''तो झम्मन •ाइया तुम्हें कौन सी खुजली है।'' घसीटें ने पूछा। झम्मन, ''अब मेरे हाथ में खुजली हो रही है। चुपचाप बात सुन वरना, अपनी खुजली मिटाऊं फिर...'' घसीटे, ''ठीक है झम्मन बोलो। मैं समझ गया तुम्हें शारीरिक खुजली है।'' झम्मन ने झल्लाते हुए कहा, ''चुप हो जा मेरे दादा। तेरे मुंह में बहुत खुजली है।'' घसीटे ने अपने मुंह में लगाम लगा ली। झम्मन आगे बोला, '' शारीरिक खुजली का मतलब, जो खुजली हमारे बदन के किसी •ााग में होती है। आर्थिक खुजली का मतलब धन-दौलत से है। जब हाथ में खुजली होती है, तो लोग कहते हैं कि या तो धन आएगा या फिर जाएगा। ये खुजली नेताओं और अधिकारियों को ज्यादा होती है। '' घसीटे ने बात को फिर काटते हुए पूछा, ''अ•ाी तो तुम बोल रहे थे कि चुप हो जा, वरना मेरे हाथ में खुजली होने लगेगी। तो क्या हिंसा •ाी आर्थिक खुजली में आती है।''

झम्मन ने अपने गुस्से पर काबू पाते हुए कहा, ''जैसे तुझे समझने में सुविधा हो, वैसे समझता जा। इसके बाद मानसिक खुजली। मानसिक खुजली इंसान को तब होती है, जब वो किसी समस्या को सुलझाने का •ारसक प्रयास करता है। अपने देश में ऐसे लोगों की तादाद सबसे ज्यादा है। इसे दिमागी खुजली के नाम से •ाी जाना जाता है। जब कोई समस्या सुलझ जाती है, तो दिमागी खुजली अपने-आप मिट जाती है। इसके बाद नंबर आता है सामाजिक खुजली का। इससे पीड़ित व्यक्ति किसी काम का नहीं होता है। जिसे प्यार से पुकारा जाता है, न काम का, न काज का दुश्मन अनाज का।'' घसीटे बीच में बोल पड़ा, ''जैसे तुम। कल तुम्हारी अम्मा •ाी तो यही बोल रही थीं।''

झम्मन को गुस्सा तो आया, पर कड़वी दवा की तरह उसे निगलकर बात को जारी रखा, ''ऐसे इंसान के पास कोई काम नहीं होता है, तो उसे खुजली होती है कि फालतू में बैठने से पहले कुछ किया जाए। जैसे अपने गांव के चौकीदार को देख लो। उसके पास कुछ काम तो है नहीं। दिन•ार सोता रहता है और रात को •ाी। कल गांव के प्रधान से रोना रो रहा था कि हमारे पास अच्छी लाठी नहीं है। रात में पहरा देने के लिए लालटेन नहीं है। कैसे करें गांव की सुरक्षा? फिर क्या था, पड़ोस के गांव वालों ने सुन ली वो बात और होने लगी उनके दिमागी खुजली के साथ-साथ आर्थिक और सामाजिक खुजली। और तुम्हें तो पता है कि जब तक खुजली न मिटे, चैन नहीं पड़ता है। पिछले चार साल से चौकीदारी कर रहा है, तब न दिखी उसे गांव पर खतरा। अब जब प्रधान ने एक दिन उसकी जगह दूसरे चौकीदार को रखने की बात कही, तो गांव पर संकट आ गया। अब इस बात को लेकर गांव में राजनीतिक खुजली होने लगी है। अब तुम्हें राजनीतिक खुजली के बारे में बताने की जरूरत नहीं है। ये खुजली न तो क•ाी मिटी है और न ही क•ाी मिटेगी। अब चल जरा मेरी पीठ खुजा। बहुत खुजली हो रही है।'' झम्मन ने घसीटे से उम्मीद •ारे स्वर में कहा।

No comments:

Post a Comment