www.hamarivani.com

Wednesday, 22 August 2018

अब याद बनके साथ रहेगा तू उम्र भर

छोड़ तो आए हैं तेरी मोहब्बत का दर
तुझसा कहां से लाएंगे बस यही एक डर
जो कुछ बचा है वो भी ले जाएगा ये वक़्त
अब याद बनके साथ रहेगा तू उम्र भर

बेबसी की दीवार में कैद किए अरमान
बेरंग सा हुआ दुखे दिल का ये जहान
कैसी तेरी गली कैसा तेरा शहर 
अब याद बनके साथ रहेगा तू उम्र भर

कर सको तो तुम भी एक काम करना
बाकी मोहब्बत का ख़त्म अंजाम करना
मिलो कहीं तो गुज़र जाना बचाके नज़र 
अब याद बनके साथ रहेगा तू उम्र भर
#अरमान


No comments:

Post a Comment