Thursday, 21 February 2013
उसके हाथों में तकदीर किसकी थी
अगर मेरेहाथों में उसकी तकदीर लिखी थी
तो उसके हाथों में तकदीर किसकी थी
मोहब्बत से भरे दो दिलों को जोड़ न पाई
उल्फत से बनी वोह ज़ंजीर किसकी थी
मतलब समझ में आ रहा है हर एक बहाने का
तुम्हे तो दर भी नहीं था नफरत -ए-ज़माने का
उन बेमतलब खूबसूरत लम्हों की तस्वीर किसकी थी
ज़रा ज़रा सी बात पर नाराज़ हो जाते थे
छोटी सी चोंट पर परेशां हो जाते थे
मेरे ज़ख्मों पर चलाई शमशीर किसकी थी
कहाँ ले जाऊं दिले नादाँ को
फूँक देना चाहता हूँ इस जहाँ को
बेवजह क्यूँ पाली पीर उसकी थी
कसमे वादे शीशे की तरह तोड़ देना
साथ चलते चलते रुख मोड़ लेना
'अरमान' कुछ ऐसी ही नजीर उसकी थी
अरमान आसिफ इकबाल
Thursday, 14 February 2013
इश्क के इम्तेहान से डरते हैं
उस चौखट को देखें जहां हजारों दम निकलते हैं
जरा कमजोर हैं तालीम-ए-मोहब्बत में अरमान
बस यही सोचकर तो इश्क के इम्तेहान से डरते हैं
मन लगाकर पढ़ा है उसकी आंखों को
जेहन में रखा है उसकी बातों को
उसकी आदतों की भी नकल दिन रात करते हैं
बस यही सोचकर तो इश्क के इम्तेहान से डरते हैं

ढूंढते रहते हैं उसमें हर सवाल का जवाब
पन्नों के मुह से भी कहीं अल्फाज निकलते हैं
बस यही सोचकर तो इश्क के इम्तेहान से डरते हैं
इस मदरसे में उल्फत का उस्ताद कोई नहीं
जो लिख दिया, जो पढ़ लिया बस वही सही
यहां से नाकामी की डिग्रियां लेकर ही सब निकलते हैं
बस यही सोचकर तो इश्क के इम्तेहान से डरते हैं।।।
- अरमान आसिफ इकबाल
Tuesday, 12 February 2013
एक नजम लिखते हैं
चलो हम तुम मिलकर एक नजम लिखते हैं
शब के कोयले से दीवार-ए-वादों पर कसम लिखते हैं
वक्त की बारिश भी धो न पाये इस इबारत को
कुछ ऐसी ही त्वारीख इस जनम लिखते हैं
फलक से समेट लेते हैं चांद तारों को
हर एक पर नाम-ए-सनम लिखते हैं
ख्वाहिशों की पतंग खूब ढील देके तानो
ऐसे खुले आसमान किस्मत से कम मिलते हैं
अश्कों को डाल आएं गहरे समंदर में
गमों के दरिया भी जाकर वहीं मिलते हैं
वफाओं की पोशाक से होगी हिफाजत हमारी
इश्क की वादी में मौसम भी रुख बदलते हैं
कहीं कलम न हो जाए मोहब्बत से खाली अरमान
यही तो सोचकर जवाब में नफरतें कम लिखते हैं
- अरमान आसिफ इकबाल
Monday, 11 February 2013
कुंभ हादसा
चंद घंटों पहले माहौल में श्रद्धा का उद्घोष था
हुक्मरानों की कमी से अब कोई हलाक तो कोई बेहोश था
नन्हा बच्चा अपनी मृत मां को जगा रहा था
एक सभ्य पेशेवर तबका इससे अपनी रेटिंग बढ़ा रहा था
पुलिस हादसे की कड़ी से कड़ी खोज रही थी
बद्इंतजामी से मासूम जिंदगिंया दम तोड़ रही थीं
सुरक्षा के नाम पर हथियार डाल रहे थे
पीड़ितों को मुआवजा देकर बात टाल रहे थे
हम तो मुफलिसी में भी कुंभ नहाकर दुनिया छोड़ जाएंगे
अपने पाप धोने को हुक्मरान कब गंगा में डुबकी लगाएंगे।।।
- अरमान आसिफ इकबाल
Thursday, 7 February 2013
मोहब्बत की राह को कुछ इस तरह गुलज़ार करते हैं
अनजानी मंजिल को ख्वाबों से तैयार करते हैं
भले वो फेर लें हमे देखकर मुह अपना
हम तो उनकी बेरुखी से भी प्यार करते हैं
पता चला है के वो शरमों -ओ -हया के हैं कायल
वरना हम भी दिल -ए -ख्वाहिशें हज़ार रखते है
रुख से ज़रा नकाब आहिस्ता से हटाना
ज़मानेवाले भी दिल बेकरार रखते हैं
यकीं न आये तो किसी से ये पूछ लो जाकर
भला जवाब भी कभी खुद सवाल करते हैं
सीख रहा हूँ उल्फत के दाँव -पेच 'अरमान'
नाज़ुक 'गुलाब' ही काँटों से वार करते हैं ...अरमान आसिफ इकबाल
Subscribe to:
Posts (Atom)