www.hamarivani.com

Sunday 3 June 2018

लाख भीड़ है ज़माने की पर बंद सबकुछ दर सा है

लाख भीड़ है ज़माने की
पर बंद सबकुछ दर सा है

कोई नज़र नहीं आता अब
ख़ाली-ख़ाली ये शहर सा है

ठहर जाऊं दो घड़ी कहां
नहीं लगता कोई घर सा है

रस्ते जा रहे किस तरफ़ कौन जाने
हर दिल में बसा इक डर सा है

सहमा-सहमा खड़ा मुसाफ़िर यहां
मन में रहबर के कहर सा है

सांसें तो चल रहीं पर मत पूछो
हवाओं में अजब ज़हर सा है

झूठ फैलाते हैं वो बड़े सलीके से
जो बिकता बड़ी ख़बर सा है

रात लंबी सही, ख़त्म होगी 'अरमान'
उम्मीदों में कुछ सहर सा है...
#अरमान
सहर-सुबह

No comments:

Post a Comment